यूपी उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने सीसामऊ से खोल दिया पत्ता, सभी 8 सीटों पर कैंडिडेट के नाम किए घोषित

यूपी उपचुनाव में महज कुछ दिन ही बाकी है, ऐसे में उपचुनाव को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें कि उपचुनाव के मद्देनजर सपा ने अपने तीसरी लिस्ट जारी कर दी है।

यूपी उपचुनाव में महज कुछ दिन ही बाकी है, ऐसे में उपचुनाव को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें कि उपचुनाव के मद्देनजर सपा ने अपने तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। सपा ने खैर और गाजियाबद से अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि सपा ने गैयाबाद से सिंह राज जाटव और खैर से चारु कैन को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं बीजेपी ने भी अपने आखिरि कैंडिडेट का नाम घोषित कर दिया है और इसके साथ सारे 8 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए है।

बीजेपी ने यूपी उपचुनाव के लिए सभी 8 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। खैर से सुरेंद्र सिंह दिलेर, कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, फूलपुर से दीपक पटेल, कटेहरी से धर्मराज निषाद को उम्मीदवार बनाया है। मझवां से सुचिस्मिता मौर्य को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। गाजियाबाद से संजीव शर्मा को बीजेपी ने टिकट दिया है। बीजेपी ने सीसामऊ से सुरेश अवस्थी को उम्मीदवार बनाया है। वहीं बीजेपी ने एक सीट मीरापुर सहयोगी दल रालोद के लिए छोड़ी है।

समाजवादी पार्टी और बसपा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी हैं। यूपी बीजेपी के कई नेता आलाकमान से मंथन के लिए दिल्ली पहुंचे थे। जिसके बाद आज उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है।

Related Articles

Back to top button