लोकसभा चुनाव को लेकर BJP का मास्टर प्लान, UP में चुनावी रैलियों का रोडमैप तैयार

गृह मंत्री अमित शाह की भी यूपी में करीब एक दर्जन रैली होगी। सीएम योगी मिशन 80 को लेकर लगभग हर लोकसभा क्षेत्र में  रैली करेंगे।

Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव में कुछ ही दिन शेष बचे हैं। ऐसे में सभी पार्टियां अपनी-अपनी नीतियों के साथ जनता को साधने में जुट गई हैं। भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में चुनावी रैलियों का प्लान तैयार कर लिया है। अब इसे केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा। केंद्रीय नेतृत्व के मंजूरी के बाद प्लान जारी किया जाएगा। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूपी में 10 रैली होगी। 8-8 लोकसभा सीटों को लेकर एक-एक रैली करने की तैयारी है। हर रैली में करीब 5 से 8 लाख लोग जुटा कर भाजपा अपनी ताकत दिखाएगी। पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी रोड शो करें। 

गृह मंत्री अमित शाह की भी यूपी में करीब एक दर्जन रैली होगी। सीएम योगी मिशन 80 को लेकर लगभग हर लोकसभा क्षेत्र में  रैली करेंगे। सीएम योगी एक दिन में दो से तीन लोकसभा सीटों पर रैली करेंगे। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी 15 से ज्यादा रैली करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी करीब एक दर्जन के ऊपर रैली करेंगे।

लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की भी करीब एक दर्जन रैलियां करें। ओबीसी के बड़े नेताओ की करीब 60 से ज्यादा रैलियां प्रस्तावित हैं। सहयोगी दलों के नेताओं की भी 30  रैली भाजपा कैंडिडेट के लिए तय की गई है। केंद्रीय मंत्री और यूपी सरकार के मंत्री के लिए भी 100 से अधिक सम्मेलन निर्धारित किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button