
मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीजेपी संसदीय दल की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की. बैठक में केंद्र सरकार के तमाम मंत्री और बीजेपी के सांसद उपस्थित रहे. पीएम मोदी ने बैठक में शामिल सांसदों को कई महत्वपूर्ण दिशानिर्देश दिए. बैठक में केंद्रीय बजट 2023 बातचीत के केंद्र में रहा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसदीय दल की बैठक में बजट पर चर्चा की. केंद्रीय बजट 2023 को जनकल्याणकारी बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों को कई दिशानिर्देश दिए. उन्होंने भाजपा सांसदों को आम जनता से जुड़ने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि सांसदगण ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच रहे. उनकी समस्याओं को सुने और उन तक योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करें.
संसदीय दल की बैठक में बजट के कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई. G-20 सम्मलेन को लेकर भी प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों को कई निर्देश दिए. बजट में आम लोगों के लिए प्रस्तावित योजनाओं को धरातल पर उतारने को लेकर पीएम मोदी ने सांसदों को निर्देश दिए. इस दौरान बीजेपी के केंद्रीय मंत्रियों समेत तमाम सांसद मौजूद रहे.









