नई दिल्ली- राहुल गांधी ने ब्रिटेन में केंद्र सरकार व पीएम मोदी पर निशाना साधा था. राहुल के इस बयान के खिलाफ बीजेपी उन पर हमलवार है. भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह विदेश में देश का अपमान कर रहे हैं. उन्होंने ने मांग की है कि राहुल गांधी को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. प्रसाद ने कहा कि 6 मार्च से राहुल गांधी विदेश में थे, वह कब तक देश को मिसलीड करेंगे.
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि राहुल गांधी के बयान के खिलाफ बीजेपी पूरे देश में उनके खिलाफ मुहिम चलाएगी. उन्होंने कहा कि इस मुहिम के द्वारा कांग्रेस नेता को एक्सपोज किया जाएगा. प्रसाद ने कहा कि दुनिया में भारत की खूब प्रशंसा हो रही है.
भारत आने वाले अनेक राष्ट्राध्यक्षों ने देश की प्रशंसा की है, लेकिन कांग्रेस और राहुल गांधी को देश का विकास दिखाई नहीं पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अपने बयानों में एक बार भी इस बात पर कोई टिप्पणी नहीं की जिसमें उन्होंने विदेशों से सहायता लेने की बात कही थी.