BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, PM Modi-CM Yogi समेत इन 40 लोगों का नाम शामिल

तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आज सोमवार को स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई दिग्गजों के नाम.

बता दें कि आज सोमवार को भारतीय जनता पार्टी नें स्टार प्रचारकों के लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित 40 नेताओं के नाम शामिल हैं.

जहां एक तरफ तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर 30 नवंबर को मतदान होना है. ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी तेलंगाना में इस बार तेलंगाना में जोर-शोर से जनसभाएं की हैं. तो वहीं प्रधानमंत्री मोदी भी लगातार प्रचार में जुटे है. और पार्टी दोनों ही पार्टियां राज्य में कई गारंटियों का वादा किए है.

Related Articles

Back to top button