J&K Assembly Election: बीजेपी ने जारी की 6 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, चार मुस्लिम उम्मीदवार, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना को भी मिला टिकट

90 विधानसभा सीट वाली जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के लिए बीजेपी ने अब तक उम्मीदवारों की कुल 4 लिस्ट को जारी कर दिया है।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने चौथी लिस्ट जारी कर दिया है। इस लिस्ट में पार्टी के तरफ से 6 उम्मीदवारों के नाम पर मोहर लगा दी है। वहीं इन उम्मीदवारों में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना को भी उम्मीदवार बनाया है। इस लिस्ट में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का ऐलान हुआ है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना को दिया टिकट

बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना को नौशेरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा लाल चौक विधानसभा सीट से एजाज हुसैन को, खानसाहिब से अली मोहम्मद मीर, ईदगाह से आरिफ रजा, राजौरी (ST) से विबोध गुप्ता और चार-ए-शरीफ से जाहिद हुसैन को चुनावी मैदान में उतारा है।

51 सीटों पर उतारा उम्मीदवार

90 विधानसभा सीट वाली जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के लिए बीजेपी ने अब तक उम्मीदवारों की कुल 4 लिस्ट को जारी कर दिया है। जिसमें 51 उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिया गया है। वहीं सोमवार को ही कांग्रेस ने भी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी किया था। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा को टिकट मिला है। उन्हें श्रीनगर के सेंट्रल शाल्टेंग सीट से उम्मीदवार बनाया है।

Related Articles

Back to top button