महाराष्ट्र चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 99 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, डिप्टी सीएम देवेंद्र और छत्रपति शिवाजी के वंशज के साथ दिग्गजों को दिया टिकट

बीजेपी की पहली लिस्ट में उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस का नाम शामिल है। उन्हें पार्टी ने नागपुर साउथ वेस्ट सीट से चुनावी मैदान में उतारा है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 99 उम्मीदवारों के नामों पर मोहर लगाई गई है। बीजेपी ने पहली सूची में पार्टी के दिग्गज नेताओं के साथ सरकार में मंत्रियों के टिकट फाइनल किए हैं। इसके अलावा छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज शिवेंद्र राजे भोसले का नाम भी शामिल है।

डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस को यहां से मिला टिकट

बीजेपी की पहली लिस्ट में उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस का नाम शामिल है। उन्हें पार्टी ने नागपुर साउथ वेस्ट सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को कामठी से टिकट दिया है। इसके अलावा मंत्री गिरीश महाजन जामनेर से, मंत्री सुधीर मुनगंटीवार बल्लारपुर से उम्मीदवार बने हैं।

छत्रपति के वंशज को भी मिला टिकट

भारतीय जनता पार्टी ने छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज शिवेंद्र राजे भोसले को सातार से उम्मीदवार बनाया है। वहीं मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष सेलारको वांड्रे वेस्ट सीट से टिकट दिया गया है। इसके अलावा लोकसभा सांसद नारायण राणे के बेटे नितेश राणे को कांकावली चुनावी मैदान में उतारा है।

Related Articles

Back to top button