Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने लिस्ट की जारी, सुप्रीम कोर्ट के इस वकील को भी बनाया उम्मीदवार

राज्यसभा चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक हलचल और तेज होती जा रही है। 3 सितंबर को 12 सीटों के लिए होने जा रहे उपचुनावों को देखते हुए अलग-अलग पार्टियां अपने कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान कर रहीं हैं। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी ने अपने कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान कर दिया है।

राज्यसभा चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक हलचल और तेज होती जा रही है। 3 सितंबर को 12 सीटों के लिए होने जा रहे उपचुनावों को देखते हुए अलग-अलग पार्टियां अपने कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान कर रहीं हैं। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी ने अपने कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान कर दिया है।

इन सीटों पर हो रहे चुनाव

राज्यसभा उपचुनाव के लिए दो सीटें बिहार में खाली हुई हैं। तो वहीं महाराष्ट्र में भी दो सीटें खाली हुई हैं। जिनमें से एक पर ही बीजेपी कैंडिडेट को उतारा जा रहा है। माना जा रहा है दूसरी सीट से NCP के अजीत पवार चुनाव लड़ने जा रहे हैं। असम की दो सीटें भी खाली हुईं थी जिनपर बीजेपी ने मिशन रंजन दास और रामेश्वर तेली को मैदान में उतारा है। वहीं त्रिपुरा में विप्लव देव के इस्तीफे के बाद खाली हुई एक सीट के लिए बीजेपी ने राजीब भट्टाचार्जी को कैंडिडेट बनाया है। इसके अलावा मध्यप्रदेश, ओडिशा, हरियाणा में भी कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button