J&K Assembly Elections: बीजेपी ने जारी की 6ठीं लिस्ट, 10 सीटों पर टिकट फाइनल, 5 मुस्लिम उम्मीदवारों के नाम पर मोहर

बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर 57 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने रविवार को उम्मीदवारों की छठीं लिस्ट जारी कर दिया है। केंद्रीय चुनाव समिति की तरफ से जारी लिस्ट में पार्टी की तरफ से 10 उम्मीदवारों के नाम पर मोहर लगाई गई है। पार्टी ने ऊधमपुर पूर्व विधानसभा सीट से आर. एस. पठानिया को उम्मीदवार बनाया है।

इन उम्मीदवारों के नाम पर लगी मोहर

बीजेपी की तरफ से जारी लिस्ट में ऊधमपुर पूर्व सीट के अलावा करनाह सीट से मो. इदरीस करनाही, हंदवाड़ा सीट से गुलाम मोहम्मद मीर, सोनावारी से अब्दुल रशीद खान, बांदीपोरा से नसीर अहमद लोन, गुरेज सीट से फकीर मोहम्मद खान, कठुआ से डॉ. भरत भूषण, बिश्नाह से राजीव भगत, बाहु से विक्रम रंधावा और मढ़ विधानसभा सीट से सुरिंदर भगत को चुनावी मैदान में उतारा है।

कुल 57 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान

गौरतलब है कि बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर 57 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। जिसमें 24 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। बता दें जम्मू-कश्मीर विधानसभा में कुल 90 विधासभा सीट हैं। जिसमें जम्मू इलाके में 43 और कश्मीर इलाके में 47 सीटें हैं। ऐसे में जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 46 है।

Related Articles

Back to top button