
बेंगलुरु:- कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. इसको लेकर सभी सियासी दल पूरी जोर आजमाइश लगा रहे हैं. इसी क्रम में सत्ता में काबिज भाजपा ने चुनाव प्रचार के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. 40 स्टार प्रचारकों की सूची में पहले स्थान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा, वर्तमान सीएम बसवराज एस बोम्मई, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी सहित प्रदेश के कई बड़े नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं.
दिल्ली
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) April 19, 2023
➡️BJP ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की
➡️कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारक सूची
➡️पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा प्रचार करेंगे
➡️यूपी CM योगी आदित्यनाथ भी स्टार प्रचारक बने
➡️कर्नाटक में चुनाव प्रचार करेंगे CM योगी आदित्यनाथ
➡️राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी… pic.twitter.com/aiJnnDhAMb
इसके अलावा बीजेपी शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी स्टाक प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया गया है. इसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ एमपी से सीएम शिवराज सिंह, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस का नाम भी शामिल है. गौरतलब है कि कर्नाटक में चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव को लेकर 10 मई को मतदान और 13 को मतगणना होने की घोषणा की है. कर्नाटक में बीजेपी कांग्रेस और जनता दल (एस) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.









