Haryana Assembly Election: बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारक की लिस्ट, पीएम मोदी, सीएम योगी और गृहमंत्री समेत कई नेताओं को मिली जगह

90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा का चुनाव एक चरण में होने वाला है। चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया 5 अक्टूबर को संपन्न होंगी।

हरियाणा विधानसभा विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरो शोरो से चल रही है। सियासी पार्टियों द्वारा उम्मीदवारों के नाम के ऐलान के साथ अपने-अपने स्तर पर मतदाताओं को लुभाने में जुट चुकी हैं। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव में प्रचारक की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत 40 नेताओं के नाम शामिल हैं।

स्टार प्रचारक में ये नाम शामिल

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के स्टार प्रचारक में पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम शामिल है। इसके अलावा लिस्ट में यूपी के मुजफ्फरनगर से पूर्व सांसद संजीव बालियान और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी स्टार प्रचारक बनाई गई हैं।

हरियाणा विधानसभा भंग

हरियाणा विधानसभा चुनाव के कारण गुरूवार को विधानसभा भंग कर दिया गया है। नई सरकार के गठन होने तक राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर नायब सिंह सैनी जिम्मेदारी निभाएंगे। गौरतलब है कि 90 सीटों पर विधानसभा का चुनाव एक चरण में होने वाला है। चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया 5 अक्टूबर को संपन्न होंगी। वहीं नतीजों का ऐलान 8 अक्टूबर 2024 को किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button