Maharashtra Election: बीजेपी ने जारी की 22 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, 121 विधानसभा सीटों पर टिकट फाइनल

महाराष्ट्र में चुनावी समर का आगाज हो चुका है। सभी पार्टियों द्वारा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जा रहा है। इसी बीच शनिवार को भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम की दूसरी लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में 22 उम्मीदवारों के नाम पर मोहर लगाई गई है। पार्टी ने धुले विधानसभा सीट से राम भदाणे को उम्मीदवार बनाया है। जबकि नासिक मध्य सीट से देवयानी सुहास फरांदे को टिकट दिया है। इसके अलावा अकोला पश्चिम सीट से विजय कमल किशोर अग्रवाल के नाम पर मोहर लगी है।

121 विधानसभा सीटों पर दिया टिकट

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अभी तक कुल 121 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। जिसमें पहली लिस्ट में 99 उम्मीदवार शामिल थे। वहीं बात करें महायुती गठबंधन की अन्य पार्टियों की तो सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने अभी तक 45 उम्मीदवार और एनसीपी (अजीत पवार) ने दो लिस्ट जारी करते हुए 45 उम्मीदवार घोषित कर चुके हैं। ऐसे में 288 विधानसभा सीटों वाले राज्य में महायुती की तरफ से अभी तक कुल 211 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों को टिकट मिल गया है।

1 महिला उम्मीदवार का नाम शामिल

बीजेपी की दूसरी लिस्ट में सिर्फ एक महिला उम्मीदवार का नाम शामिल है, जोकि देवयानी सुहास फरांदे को नासिक मध्य से टिकट दिया गया है। वहीं इस लिस्ट में 3 एसटी और 2 एससी उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इसके अलावा पहली लिस्ट में 13 महिलाएं, 6 एसटी और 4 एससी उम्मीदवारों को टिकट दिया गया था।

Related Articles

Back to top button