BJP SC मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री भोला सिंह ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- “चुनाव में बीजेपी को बदनाम करने का किया काम”

सांसद भोला सिंह ने कहा कि साल 2017 में संविधान में संशोधन कर ओबीसी को आगे बढाने का काम मोदी सरकार ने किया है।

बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री और सांसद डॉ. भोला सिंह ने देहरादून स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने अमेरिका में राहुल गांधी द्वारा अनुसूचित जाति के आरक्षण को लेकर बयान मामले में हमला बोला है। उन्होंने राहुल गांधी के बयान को अपमानजनक बताया और उनके बयान की निंदा की है। ऐसे में उन्होंने एससी, एसटी, ओबीसी के अपमान पर राहुल गांधी से माफी मांगने की बात कही है।

राहुल ने चुनाव में बीजेपी को बदनाम करने का किया काम

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सांसद भोला सिंह ने कहा कि लंबे समय तक शासन में रहनी वाली पार्टी के नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बदनाम करने का काम किया। 1966 से 1977 तक कांग्रेस ने कई बार अपने फायदे के लिए कांग्रेस ने संविधान में संशोधन किया। लेकिन पीएम मोदी ने हमेशा से डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी को सम्मानित करने का काम किया। पीएम मोदी ने एससी, एसटी, ओबीसी को हमेशा आगे बढ़ाने का काम किया है।

मोदी सरकार ने हर वर्ग को बढ़ाने का किया काम

सांसद भोला सिंह ने कहा कि साल 2017 में संविधान में संशोधन कर ओबीसी को आगे बढाने का काम मोदी सरकार ने किया है। साथ ही 2019 में विधानसभा और लोकसभा में अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी के आरक्षण को 10 वर्ष तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया। इतना ही नहीं मोदी सरकार ने देश के हर जाति, हर वर्ग को आगे बढ़ाने का काम मोदी सरकार ने किया है।

Related Articles

Back to top button