Haryana Election Resutl 2024: बीजेपी ने लगाई जीत की हैट्रिक, तीसरी बार मिला स्पष्ट जनादेश, जानें कांग्रेस की चुनाव हारने की वजहें

चुनाव आयोग के मुताबिक, 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी 48 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। जिसमें 41 सीटों पर उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना जारी है। जहां जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को स्पष्ट जनादेश मिला है। वहीं दूसरी तरफ हरियाणा में बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगाई है। तीसरी बार प्रदेश में पार्टी स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। प्रदेश में राहुल गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का जादू नहीं चल पाया। इसी वजह से बहुमत के जादुई आंकड़े से कांग्रेस पार्टी पीछे रह गई।

बीजेपी ने बहुमत का जादुई आंकाड़ा किया पार

चुनाव आयोग के मुताबिक, 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी 48 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। जिसमें 45 सीटों पर उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। जबकि 3 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है। बात करें कांग्रेस की तो पार्टी 37 सीटों पर आगे चल रही है। इस दौरान 35 सीटों पर उम्मीदवारों के जीत के साथ 2 सीटों पर बढ़त बनाई है। वहीं इंडियन नेशनल लोक दल गठबंधन 2 सीटों पर और 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए है (खबर लिखने तक)।

नायब सिंह सैनी ने जीता चुनावी रण

हरियाणा विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा सीट से उम्मीदवार थे। उन्होंने चुनाव में 70,177 वोटों के साथ कांग्रेस के उम्मीदवार मेवा सिंह को 16,054 वोट से मात दे दी है। वहीं अब ये कयास लगाया जा रहा है कि पार्टी नेतृत्व एक बार फिर उन्हें राज्य की कमान सौंप सकता है। चुनाव से पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने भी सीएम बनने का दावा किया था। उन्होंने भी अंबाला कैंट से चुनाव जीत लिया है। विज ने निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा को 7,277 वोटों से मात दी है।

कांग्रेस के हारने की मुख्य वजह

हरियाणा विधानसभा चुनाव के मतगणना के शुरूआती रूझानों में कांग्रेस को बंपर बढ़त मिल रही थी। चुनाव से पहले पार्टी को पूरी उम्मीद थी कि 10 सालों बाद एक बार फिर से सत्ता में वापसी करेगी। लेकिन वक्त बीतने के साथ पार्टी बहुमत से दूर जाती रही। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि पार्टी अंदरूनी कलह से गुजर रही थी। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी सैलजा के बीच दरार की वजह चुनाव हारने की मुख्य वजहों में शामिल हो सकती है। साथ ही कांग्रेस ने अग्निवीर, पहलवान और किसानों के मुद्दों को जोरो शोरो से उठाया था। लेकिन जनता पर इसका कोई असर नहीं दिखा। इसके अलावा चुनाव के दौरान पार्टी का झुकाव ज्यादा जाटों की तरफ दिख रहा था। जिसकी वजह से नॉन जाट और अन्य जातियों के लोगों ने दूरी बनाई।

Related Articles

Back to top button