बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी का आज जन्मदिन है। वह आज 94 साल के हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल कृष्ण आडवाणी के जन्मदिन के मौके पर उन्हें ट्वीट करके शुभकामनाएं दीं। इसके बाद वह लाल कृष्ण आडवाणी के घर भी गये उन्हें बधाई देने के लिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भी लाल कृष्ण आडवाणी के घर पहुंचकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दीं। इस मौके पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देश और पार्टी के विकास के लिए उनके द्वारा दिये गये योगदान की सराहना की।
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट कर कहा, ‘‘आदरणीय आडवाणी जी को जन्मदिन की बधाई। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं। लोगों को सशक्त करने और हमारे सांस्कृतिक गौरव को बढ़ाने के लिए उन्होंने जो प्रयास किए , देश इसके लिए उनका ऋणी रहेगा।