
Desk: भारतीय जनता पार्टी नें आज तेलंगाना से विधायक टी राजा को सिंह को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. इसी के साथ उनपर कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है. टी राजा सिंह ने कुछ दिनों पूर्व पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी की थी जिससे एक विशेष समुदाय नें खासा नराजगी थी. अब बीजेपी नें नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि उन्हें पार्टी से क्यों न निकाला जाए.
टिप्पणी के बाद टी राजा सिंह को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया गया था. बीजेपी विधायक टी राजा नें स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की आलोचना करते हुए सोमवार को एक वीडियो जारी किया था. जिसमें उन्होनें एक धर्म विशेष के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी जिसे वीडियो में देखा जा सकता है. ये टिप्पणी उन्होनें हैदराबाद में ही एक कार्यक्रम में प्रस्तुती के दौरान की थी.
दिल्ली
— भारत समाचार (@bstvlive) August 23, 2022
➡बीजेपी ने टी राजा सिंह को किया निलंबित
➡बीजेपी ने टी राजा को पार्टी से सस्पेंड किया
➡पैगंबर साहब पर टिप्पणी के चलते कार्रवाई
➡टी राजा को कारण बताओ नोटिस भी जारी
➡टी राजा से 10 दिन में मांगा गया जवाब।#Delhi pic.twitter.com/O0h62T0RnQ
इस वीडियो के वायरस होने के साथ ही बीजेपी विधायक के गिरफ्तारी की मांग उस समुदाय से जुड़े लोगो नें की. इसको लेकर हैदराबाद के कई इलाकों में प्रदर्शन भी हुए. इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि टी राजा सिंह के खिलाफ कई पुलिस थानों में शिकायत दर्ज कराई गई है. दबीरपुर पुलिस थाने के निरीक्षक जी कोटेश्वर राव ने बताया कि उनके खिलाफ शिकायत मिली है कि उन्होनें एक धर्म विशेष के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की हैं. इन सब के बाद से अब पार्टी नें भी उनके उपर कार्रवाई की है. और तत्काल प्रभाव से उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया है इसी के साथ कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है जिसका जवाब उन्हें 10 दिनों के भीतर देनी होगी.