
नई दिल्ली। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर गांधी परिवार पर गंभीर आरोप लगाए। भाटिया ने कहा, “गांधी परिवार ने 2000 करोड़ रुपये हड़पे हैं” और यह एक गंभीर मामला है। उन्होंने आगे कहा, “सोनिया गांधी और राहुल गांधी बेल पर बाहर हैं,” लेकिन उन्हें हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है।
LIVE: BJP National Spokesperson Shri @gauravbhatiabjp addresses press conference at BJP HQ, New Delhi. https://t.co/Gw6is8IhYX
— BJP (@BJP4India) December 17, 2025
गौरव भाटिया ने इस मामले को लेकर गांधी परिवार पर और भी आरोप लगाए, और कहा, “यह लोग कांग्रेस के गैंग्स ऑफ इटली हैं।” उन्होंने कहा कि निजी शिकायत का कोर्ट ने संज्ञान नहीं लिया है, और इसमें एफआईआर नहीं होने की वजह से कोर्ट ने संज्ञान नहीं लिया।









