
कांगना रनौत के आजादी वाले बयान को लेकर अभी बवाल थमा भी नही था कि, कंगना रनौत ने एक बार फिर से विवादित बयान दे दिया। इस बार कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक आर्टिकल शेयर किया और लिखा , “या तो आप महात्मा गांधी के समर्थक हो सकते हैं या नेताजी के , आप दोनों नहीं हो सकते चुनें और फैसला करें”
वहीं कांगना रनौत के इस बयान पर भाजपा प्रवक्ता निघत अब्बास ने आलोचना करते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बापू से प्रेरित हैं और उनके खिलाफ इस तरह के बयान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को बदनाम कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा, “मैं जानना चाहती हूं कि कंगना रनौत उनके बारे में बेतुकी बातें कहकर क्या बनना चाहती हैं।
आपको बता दे कि इससे पहले भी कांगना ने एक कार्यक्रम के दौरान 1947 में मिली आजादी और हिंसा का जिक्र करते हुए कहा था कि वो आजादी नहीं थी बल्कि भीख थी। कंगना इतने पर ही नहीं रुकीं, उन्होंने आगे कहा कि जो आजादी मिली है वह 2014 में मिली है।