
पुरी; बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक संगीत कार्यक्रम में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के समक्ष उनकी ही फिल्म ‘गुलाम’ का गीत “सुनाई देती है जिसकी धड़कन, तुम्हारा दिल या हमारा दिल है…” गाया. इस दौरान संबित पात्रा व संगीत वाद्य यंत्र बजाने वालों के बीच बेहतरीन तुकबंदी दिखी. बीजेपी प्रवक्ता का गीत सुनकर वहां मौजूद लोग भावविभोर नजर आए.
“सुनाई देती है जिसकी धड़कन, तुम्हारा दिल या हमारा दिल है…”
— Sambit Patra (@sambitswaraj) May 2, 2023
पुरी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आदरणीय @mithunda_off जी के समक्ष उन्हीं की फिल्म ‘गुलाम’ के गीत की प्रस्तुति कर पुरी आगमन पर उनके द्वारा पुरी वासियों को प्राप्त अपार स्नेह हेतु आभार व्यक्त किया।
आप भी सुनें… pic.twitter.com/KLxpdOP9WA
इसका वीडियो संबित पात्रा ने अपने ट्विटर हैडल से ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि “सुनाई देती है जिसकी धड़कन, तुम्हारा दिल या हमारा दिल है…” पुरी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आदरणीय @mithunda_off जी के समक्ष उन्हीं की फिल्म ‘गुलाम’ के गीत की प्रस्तुति कर पुरी आगमन पर उनके द्वारा पुरी वासियों को प्राप्त अपार स्नेह हेतु आभार व्यक्त किया।









