बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मंगेश यादव के एनकाउंटर पर बोले “अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करना हमारा संकल्प”

प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि पिछले सात सालों में यूपी में अपराध और अपराधियों के विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई की गई है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शुक्रवार को सुल्तानपुर दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने सर्राफा व्यापारी के यहां लूट में शामिल मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अपराध के समूल नाश के लिए आगे बढ़ रही है।

पुरानी सरकारे करती थी अपराधियों का संरक्षण

प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि पिछले सात सालों में यूपी में अपराध और अपराधियों के विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई की गई है। उन्होंने पिछली सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पुरानी सरकारें वोट बैंक के नाम पर अपराधियों का संरक्षण करती थी। लेकिन हमारी सरकार में अपराधियों के अनैतिक कार्यों में संलिप्तता पाए जाने कार्रवाई हो रही है।

अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करना हमारा संकल्प

भूपेंद्र चौधरी ने समाजवादी पार्टी पर तंज निशाना साधते हुए कहा कि सपा का अपराध और अपराधियों को लेकर चरित्र कैसा है सबको पता है। वहीं उन्होंने मंगेश यादव के परिवार वालों द्वारा एनकाउंटर में लिप्त एसटीएफ पर कार्रवाई की मांग को लेकर कहा कि सरकार की प्राथमिकता के बारे में कह सकता हूं, क्योंकि हमें लोगों ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चुना है। जो भी अपराधी है उनके खिलाफ कार्रवाई करना हमारा संकल्प है। इसी संकल्प के साथ सीएम योगी बढ़ रहे हैं।

हमारी पार्टी अपराधियों की जाति नहीं देखती- प्रदेश अध्यक्ष

अखिलेश यादव ने मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि सरकार जाति देखकर कार्रवाई करती है। वहीं इस बयान पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारी पार्टी अपराधियों में जाति नहीं देखती है।

Related Articles

Back to top button