
लखनऊ: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भाजपा की जीत से गदगद हैं जनता को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ईमानदार नेतृत्व को जनता ने स्वीकार किया है एक बार फिर मोदी-योगी पर जनता ने विश्वास जताया कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में जमकर मेहनत की सक्षम नेतृत्व पर जनता ने विश्वास किया है.
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे पार्टी हमारा गौरवशाली इतिहास है आने वाले समय में परिवारवाद वाली पार्टी खत्म होगी ईमानदार नेतृत्व,विकास को महत्व मिलेगा हम अपने संकल्प पत्र को पूरा करेंगे.
बता दें कि भाजपा ने प्रदेश में प्रचंड जीत हासिल की है जिसमे भाजपा अपने सहयोगियों संग मिलाकर 273 सीटों पर विजय हासिल की है तो वही समाजवादी पार्टी ने 125 सीटों पर जीत दर्ज़ की है, बसपा और कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ हो गया.
गौरतलब है कि भाजपा पहली पार्टी बन कर उभरी है जिसने लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापसी की है. कई दशकों से ये संभव नहीं हुआ था कि कोई भी पार्टी लगातार दो बार यूपी की सत्ता में वापसी करे. अब उत्तर प्रदेश में फैले सारे मिथक को बहुत पीछे छोड़ते हुए भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.