
डेस्क : उत्तर प्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं मंत्री स्वतंत्र देव सिंह नें कल देर रात अपने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. अब इस बात को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की कमान कौन संभालेगा. लोकसभा चुनाव में भी ज्यादे वक्त नहीं है ऐसे में भाजपा निर्णय सोच समझकर लेगी. चुकि उत्तर प्रदेश 2024 के लोकसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाने वाला राज्य है.
ताजा जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में जल्द ही बीजेपी अध्यक्ष का ऐलान होगा. संभव है कि अगस्त के महीने में बीजेपी उत्तर प्रदेश में अध्यक्ष पद की घोषणा कर सकती है. वहीं उत्तराखंड में महेंद्र भट्ट हो सकते हैं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष इनके नाम की चर्चा तेज है. अगर बात यूपी की करें तो 2024 के समीकरण को देखते हुए बीजेपी अध्यक्ष पद के नाम का ऐलान करेगी. यूपी में जातीय समीकरण का ध्यान रखते हुए अध्यक्ष पद का चुनाव भारतीय जनता पार्टी करेगी.
जातिगत समीकरण का खासा ध्यान भाजपा उत्तर प्रदेश के हर चुनाव में रखती है. ऐसे में भाजपा में प्रदेश के अध्यक्ष पद के लिए नामों का मंथन जारी है. उम्मीद जताई जा रही है कि कुछ इस पद से संबंधित कुछ नेताओं के नाम दिल्ली भेजे जा चुके हैं. अब किस नाम पर मुहर लगती है ये देखने वाली बात होगी. आने वाले समय को ध्यान रखते हुए ही बीजेपी नए नाम को ऐलान करेगी.









