UP News: आरक्षण पर दो तरफा घिरी बीजेपी, कृषि वैज्ञानिक के चयन वाले विज्ञापन पर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा

UP News: उत्तर प्रदेश समेत आज पूरे देश में आरक्षण को लेकर भारत बंद बुलाया गया है। ये बंद SC-ST के क्रीमीलेयर और कोटे के अंदर कोटा लागू करने वाले फैसले के खिलाफ बुलाया गया है।

UP News: उत्तर प्रदेश समेत आज पूरे देश में आरक्षण को लेकर भारत बंद बुलाया गया है। ये बंद SC-ST के क्रीमीलेयर और कोटे के अंदर कोटा लागू करने वाले फैसले के खिलाफ बुलाया गया है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाने की कवायद में अखिलेश यादव भी शामिल हो गए हैं। अखिलेश यादव ने सरकार को कृषि वैज्ञानिकों की भर्ती को लेकर घेरा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘कृषि-वैज्ञानिक’ चयन में आरक्षण के अधिकार को छीननेवाला बीजेपी सरकार ने विज्ञापन निकाला था। इस विज्ञापन को बीजेपी आज वापस लेगी या कल, ये स्पष्ट करे। भाजपाई संगी-साथी खेती-किसानी तक में अपने एजेंडे से बाज नहीं आ रहे हैं। ये किसान और कृषि दोनों के ही खिलाफ है।

Related Articles

Back to top button