
लोकसभा चुनाव के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और सीएम योगी के बीच तल्खियां देखने को मिल रहीं थीं। जिसके बाद यूपी के सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बीच अदावत की खबरों ने खूब तूल पकड़ा था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से केशव मौर्य का रवैया सीएम योगी को लेकर नरम पड़ गया है। जिसे लेकर उत्तर प्रदेश में राजनेताओं के बीच बयान बाजी का अदान प्रदान और चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है। जिस हिसाब से सीएम योगी की तारीफों के कसीदे डिप्टी सीएम पढ़ रहे हैं। उसे देख यही लग रहा है कि शायद अब सरकार संगठन के बराबर आ गई है। शायद अब केशव मौर्य मिजाज़ यूपी की राजनीतिक हवा के हिसाब से चल रहा है। यानी कभी पारा उपर चढ़ रहा है तो कभी नीचे आ जा रहा। पिछले दिनों केशव मौर्य ने सीएम योगी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि सीएम योगी जैसा बेस्ट सीएम पूरे देश में कोई है ही नहीं। अचानक ऐसा क्या हुआ कि जो केशव मौर्य सीएम योगी को घेरने का मौका नहीं छोड़ रहे थे, उनका ह्रदय परिवर्तन हो गया। चलिए आज इसी मुद्दे का राजनीतिक विश्लेषण करते हैं।
अचानक कैसे बदला केशव मौर्य का मिजाज़
डिप्टी सीएम केशव मौर्य का मिजाज़ को लेकर अब तमाम तरह की राजनीतिक अटकलें लगाई जा रही हैं। सब कुछ इसलिए कि ऐसा क्या हुआ कि भाई इतना जल्दी डिप्टी सीएम महोदय का ह्रदय परिवर्तित हो गया। दरअसल, बात ये है कि डिप्टी सीएम महोदय एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इसी रैली में उन्होंने डबल इंजन की सरकार से लेकर पीएम मोदी से होते हुए सीएम योगी की तारीफों के पुलिंदे बांध दिए। उन्होंने कहा कि देश में भाजपा और प्रदेश में भी भाजपा की डबल इंजन की सरकार है। दुनिया में प्रधानमंत्री मोदी जैसा नेता कोई है क्या ?, पूरे देश में मुख्यमंत्री योगी जैसा दूसरा मुख्यमंत्री है क्या ? बता दें कि इससे पहले भी ऐसा हो चुका है। 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले भी पीएम मोदी ने कुछ इसी तरह सीएम योगी की तारीफ की थी। मुद्दा कोविड के मैनेजमेंट से जुड़ा हुआ था।









