बिहार चुनाव के बाद बीजेपी का बड़ा फैसला, पूर्व मंत्री आर.के. सिंह को पार्टी से निकाला

डेस्क : बिहार चुनाव के नतीजों के बाद भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा कदम उठाते हुए पूर्व मंत्री आर.के. सिंह को पार्टी से सस्पेंड कर दिया है।पार्टी नेतृत्व की ओर से यह कार्रवाई अनुशासनहीनता और लगातार विवादित बयानों को वजह बताते हुए की गई है।

बीजेपी हाईकमान का मानना है कि हालिया राजनीतिक परिस्थितियों के बीच आर.के. सिंह के बयान पार्टी लाइन से मेल नहीं खाते थे, जिसके बाद उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कदम उठाया गया।सूत्रों के अनुसार, पार्टी ने राज्य इकाई को भी निर्देश जारी किए हैं कि चुनाव के बाद संगठनात्मक अनुशासन पर और सख्ती बरती जाए।

आर.के. सिंह केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं और बिहार की राजनीति में बड़ा चेहरा माने जाते हैं। उनके सस्पेंशन के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है कि पार्टी आगे और भी बड़े कदम उठा सकती है।

Related Articles

Back to top button