3 दर्जन जिला अध्यक्षों को जल्द बदलेगी भाजपा, 2024 चुनाव को लेकर बड़ा फेरबदल संभव!

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा संगठन में बड़ा फेरबदल करेगी. संगठन को प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक दुरुस्त किया जाएगा. इसको लेकर सभी जिलों में पर्यवेक्षक भेजे जाएंगे. पार्टी सूत्रों के मुताबित निष्क्रिय व खराब छवि वाले जिलाध्यक्षों का बदलाव तय माना जा रहा है. इस सूची में कई जिला अध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष शामिल हैं.

लखनऊ- आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा संगठन में बड़ा फेरबदल करेगी. संगठन को प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक दुरुस्त किया जाएगा. इसको लेकर सभी जिलों में पर्यवेक्षक भेजे जाएंगे. पार्टी सूत्रों के मुताबित निष्क्रिय व खराब छवि वाले जिलाध्यक्षों का बदलाव तय माना जा रहा है. इस सूची में कई जिला अध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष शामिल हैं.

शीर्ष नेतृत्व द्वारा तय किए गए पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर जिला अध्यक्षों व महानगर अध्यक्षों का रिपोर्ट कार्ड बनेगा. जानकारी के मुताबिक भाजपा ने संगठन में बदलाब के लिए कई जिलाध्यक्षों को हटाने की सूची तैयार कर ली है. इस सूची पर पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट मिलने पर मुहर लगेगी.

इसको लेकर बुधवार को यूपी बीजेपी कार्यालय पर पदाधिकारियों की बैठक होगी. बीजेपी की नई प्रदेश टीम बनने के बाद पहली बार बड़ी बैठक हो रही है. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह व सभी नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहेंगे. इस बैठक में तीन दर्जन से अधिक जिला व महानगर अध्यक्षों के बदलाव पर चर्चा होगी.

गौरतलब है यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है. मंत्री बनने वाले सभी पार्टी पदाधिकारियों को संगठन की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है. हालांकि, भूपेंद्र चौधरी ने प्रदेश की टीम में बड़े स्तर पर फेरबदल नहीं किया है.

Related Articles

Back to top button