मिल्कीपुर से अयोध्या को साधेगी बीजेपी, सपा के लिए भाजपा का ये नेता बनेगा चुनौती !

आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन उत्तर प्रदेश में कुछ खास अच्छा नहीं था। जिस हिसाब से पार्टी के नेता यूपी में सीटों का समिकरण बता रहे थे।

आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन उत्तर प्रदेश में कुछ खास अच्छा नहीं था। जिस हिसाब से पार्टी के नेता यूपी में सीटों का समिकरण बता रहे थे। वो अपनी भी सीट नहीं बचा पाए। सबसे बड़ा झटका तो पार्टी को अयोध्या में लगा था। जिसमें पार्टी अयोध्या सीट के अलावा दूसरी कोई सीट नहीं बचा पाई थी। फैजाबाद की तीनों सीटें समाजवादी पार्टी के खाते में गईं थीं। जिसमें समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज कर सभी को हैरान कर दिया था। भाजपा को अयोध्या में मिली करारी हार शायद अभी तक भाजपा पचा नहीं पाई है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी इस जीत को भाजपा के हिंदुत्व एजेंडे के उपर सपा के पीडीए की जीत बताया था। खैर इन सभी कयास, बयानबाजियों और राजनीतिक ऊहापोह के बीच एक बार फिर मिल्कीपुर में चुनावी सुगबुगाहट देखने को मिलने वाली है। अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर लोकसभा सीट को खाली किया है। अब यहां पर चुनाव भी होना है। इसीलिए भाजपा पूरे दमखम से फैजाबाद की इस लोकसभा सीट पर अपनी दावेदारी मजबूत करने का मन बना चुकि है, और ये जिम्मेदारी किसी और ने नहीं बल्कि खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने ली है। इस सीट पर लंबे समय तक भाकपा के प्रत्याशी को जीत मिलती रही हैं। यहां से प्रदेश भर की वामपंथी सियासत संचालित होती थी। भाकपा के मित्रसेन यादव चार बार यहां से विधायक रहे। बाद में वे समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये। मित्रसेन यादव के अलग होने के बाद भाकपा यहां से कोई भी उम्मीदवार तक नहीं उतार सकी। इस सीट पर कांग्रेस को तीन, जनसंघ को एक, सीपीआई को चार, भाजपा को दो, समाजवादी पार्टी को तीन और बसपा को एक बार सफलता मिली है।

सीएम ने किया था अयोध्या का दौरा

बता दें कि पिछले दिनों सीएम योगी ने अयोध्या का दौरा भी किया था। जहां उन्होंने हनुमान गढ़ी के दर्शन और आरती करने के अलावा कुछ स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की थी। बता दें कि सीएम योगी के लिए अब मिल्कीपुर की लड़ाई प्रतिष्ठा की बनती जा रही है। भाजपा की पूरी कोशिश है कि कोई चूक न हो और मौका न छोड़ा जाए, ताकि कमसेकम इस बार ये सीट बीजेपी के ही खाते में जाए। भाजपा ये सीट जीतकर एक बड़ा संदेश भी देना चाहती है।

अवधेश प्रसाद के बेटे पर सपा लगा सकती है दांव

जानकारी मिल रही है कि मिल्कीपुर से समाजवादी पार्टी अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत पर दांव लगा सकती है। हालांकि, अभी तक किसी भी तरह का ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं आया है लेकिन चर्चाओं के बाजार में फिलहाल अजीत ही बने हैं। इसके पहले 2022 में अवधेश प्रसाद इस सीट पर सपा का झंडा फहरा चुके हैं। लेकिन इस बार भी उनके कंधो पर सपा की जीत का मोमेनटम बरकरार रखने का दारोमदार रहेगा।

क्या कहते हैं आंकड़े ?

कुल मतदाता- 340820
पुरुष मतदाता- 182430
महिला मतदाता-158381

मिल्कीपुर में जातीय वोटो का आंकड़ा, कुछ इस तरह है-

ब्राह्मण- 60हजार ठाकुर-25 हजार,
दलित-45 हजार चौरसिया- 18 हजार
यादव- 55 हजार वैश्य- 12 हजार
पासी- 55 हजार पाल- 7 हजार
मुस्लिम- 30 हजार मौर्य- 5 हजार
अन्य- 28 हजार

Related Articles

Back to top button