लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी बनाएगी महाप्लान, बीएल संतोष की मौजूदगी में कोर कमेटी की बैठक आज

बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक सुबह 11 बजे से प्रदेश कार्यालय पर होनी है. बैठक में यूपी बीजेपी अध्यक्ष के साथ दोनों डिप्टी सीएम, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह व सभी लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी मौजूद रहेंगे.

लखनऊ; लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष लखनऊ प्रवास पर हैं. शनिवार को उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की थी. साथ ही उन्होंने पदाधिकारियों को माइक्रो जनसंपर्क अभियान प्रारंभ करने के लिए निर्देशित किया था. वहीं, आज वह दूसरे दौर की बैठक बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत प्रदेश की कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे.

बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक सुबह 11 बजे से प्रदेश कार्यालय पर होनी है. इस बैठक में यूपी बीजेपी अध्यक्ष के साथ दोनों डिप्टी सीएम, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह व सभी लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी मौजूद रहेंगे. 2019 में हारी हुई सभी लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने की योजना बैठक में बनाई जाएगी. बीजेपी यूपी में 80 में से 73 लोकसभा सीटे जीतने का अपना पुराना रिकार्ड तोड़ना चाहती है. इसी के तहत राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष तैयारियों में जुटे हैं.

Related Articles

Back to top button