भाजपा मुसलमानों को उर्दू में सुनाएगी ‘मन की बात’, मौलाना सुफियान निज़ामी ने किया स्वागत

भाजपा मुसलमानों को उर्दू में मन की बात वाले पत्रक बांटेंगी. इसको लेकर दारुल उलूम फरंगी महल के प्रवक्ता मौलाना सुफियान निज़ामी ने अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि मुसलमानों की किसी भी पार्टी या संगठन से कोई जाती लड़ाई नहीं है. हम न किसी के खिलाफ कोई गलत बात करते हैं और ना ही कहते हैं. अगर कोई पार्टी मुसलमानों के करीब आना चाहती है तो इसमें कोई परेशानी नहीं है. मुसलमान किसी की जागीर नहीं है.

लखनऊ- भाजपा मुसलमानों को उर्दू में मन की बात वाले पत्रक बांटेंगी. इसको लेकर दारुल उलूम फरंगी महल के प्रवक्ता मौलाना सुफियान निज़ामी ने अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि मुसलमानों की किसी भी पार्टी या संगठन से कोई जाती लड़ाई नहीं है. हम न किसी के खिलाफ कोई गलत बात करते हैं और ना ही कहते हैं. अगर कोई पार्टी मुसलमानों के करीब आना चाहती है तो इसमें कोई परेशानी नहीं है. मुसलमान किसी की जागीर नहीं है.

उन्होंने कहा कि जो भी लोग मुसलमानों के करीब आने की कोशिश कर रहे हैं, उनको नीयत साफ करने की जरूरत है. उन लोगों पर पाबंदी लगाने की जरूरत है जो उन्हीं की पार्टी में रहकर मुसलमानों के खिलाफ जहर बोलते हैं. उन्होंने कहा कि मुसलमान किसी पार्टी या किसी संगठन को नफरत की नजर से नहीं देखता है, और ना ही उनसे नफरत करना जरूरी समझता है.

Related Articles

Back to top button