लखनऊ- भाजपा मुसलमानों को उर्दू में मन की बात वाले पत्रक बांटेंगी. इसको लेकर दारुल उलूम फरंगी महल के प्रवक्ता मौलाना सुफियान निज़ामी ने अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि मुसलमानों की किसी भी पार्टी या संगठन से कोई जाती लड़ाई नहीं है. हम न किसी के खिलाफ कोई गलत बात करते हैं और ना ही कहते हैं. अगर कोई पार्टी मुसलमानों के करीब आना चाहती है तो इसमें कोई परेशानी नहीं है. मुसलमान किसी की जागीर नहीं है.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) March 23, 2023
2024 से पहले BJP का मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में फोकस
मुस्लिमों को उर्दू में मन की बात समझाने का होगा प्रयास
मदरसों,बुद्धिजीवियों में मन की बात का उर्दू संस्करण बटेगा
प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतने को लेकर चल रहा टारगेट
मुसलमानों को और करीब लाने की बीजेपी की… pic.twitter.com/acyJhLDPGY
उन्होंने कहा कि जो भी लोग मुसलमानों के करीब आने की कोशिश कर रहे हैं, उनको नीयत साफ करने की जरूरत है. उन लोगों पर पाबंदी लगाने की जरूरत है जो उन्हीं की पार्टी में रहकर मुसलमानों के खिलाफ जहर बोलते हैं. उन्होंने कहा कि मुसलमान किसी पार्टी या किसी संगठन को नफरत की नजर से नहीं देखता है, और ना ही उनसे नफरत करना जरूरी समझता है.