
लोकसभा चुनाव के लिए BJP भगवा माहौल बनाने की तैयारी में जुट गई है। भाजपा सभी नवनिर्वाचित 17 मेयर पालिका अध्यक्ष और नगर पंचायत अध्यक्षों का लखनऊ में एक दिवसीय सम्मेलन कराने की तैयारी में जुटी है। बीजेपी सभी नगर निगमों के महापौर का शपथ ग्रहण और पद ग्रहण समारोह एक ही दिन कराने की तैयारी में है।
वार्ड से लेकर महानगर स्तर पर विभिन्न सामाजिक व्यापारिक संगठनों की ओर से महापौर और निकाय अध्यक्षों का स्वागत कार्यक्रम रखा जाएगा। नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों से भी कार्यकर्ताओं व मतदाताओं को धन्यवाद दिलाने और कार्यकर्ताओं के साथ सहभोज के कार्यक्रम कराने की बना रहीं योजना बीजेपी बना रही है।
लखनऊ में होने वाले इस एक दिवसीय सम्मेलन की बीजेपी तैयारी कर रही है। BJP इस सम्मेलन के ज़रिये अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेगी।









