दारा सिंह चौहान के जरिए पूर्वांचल में अपनी ताकत आजमाएगी BJP, बनी यह बड़ी योजना !

भाजपा मिशन 2024 से पहले पूर्वांचल में बड़ा संदेश देना चाहती है. इसी योजना के तहत बीजेपी दारा सिंह चौहान को चुनावी मैदान में उतार कर पिछड़े वर्ग को साधना चाहती है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम आवास पर हुई बैठक में घोसी से दारा सिंह चौहान को चुनावी मैदान में उतारने की रणनीति बनी है.

लखनऊ; आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने सियासी दांव पेंच आजमाना शुरू कर दिया है. इसका पहला प्रयोग भाजपा पूर्वांचल की धरती से करेगी. सूत्रों के मुताबिक सपा की विधायकी से इस्तीफा देकर… भाजपा ज्वाइन करने वाले पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान को बीजेपी फिर से घोसी विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव लड़ा सकती है.

भाजपा मिशन 2024 से पहले पूर्वांचल में बड़ा संदेश देना चाहती है. इसी योजना के तहत बीजेपी दारा सिंह चौहान को चुनावी मैदान में उतार कर पिछड़े वर्ग को साधना चाहती है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम आवास पर हुई बैठक में घोसी से दारा सिंह चौहान को चुनावी मैदान में उतारने की रणनीति बनी है.

गुरुवार को दारा सिंह चौहान ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी व प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह से मुलाकात की थी. कहा जा रहा है कि घोसी विधानसभा उप चुनाव में दारा सिंह को प्रत्याशी बनाने का प्रस्ताव भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजा जाएगा.

गौरतलब है कि 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले तक दारा सिंह चौहान योगी सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री थे. चुनाव से ठीक पहले उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा देकर सपा ज्वाइन कर ली थी. जिसके बाद वह मऊ जिले की घोसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे.

बीजेपी में शामिल होने से पहले चौहान ने सपा के विधायकी से इस्तीफा दे दिया था. अब वह बीजेपी के सिंबल पर फिर से चुनाव लड़ेंगे. विधायक बनने के बाद उन्हें योगी मंत्रिमंडल में जगह मिलना लगभग तय माना जा रहा है.

Related Articles

Back to top button