मुरादाबाद : मुरादाबाद में देर रात तक चली 31 दिसम्बर की पार्टी में भाजपा के कुछ नेता आपस मे भीड़ गए। जिसकी सूचना पर थाना मझौला पुलिस मौके पर पहुँची तो मामला और बढ़ गया, और दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई।
पूरा घटनाक्रम थाना मझौला इलाके की मल्टी इलेविन आर्किड का बताया जा रहा है, इस मारपीट के जो वीडियो सामने सामने आए है, उसमें भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष अभिषेक चौबे घायल अवस्था मे साफ नजर आ रहे है, जबकि निखिल नाम का भाजपा कार्यकर्ता कैमरे से बचता हुआ धमकी देते हुए दिख रहा है।
मामला बढ़ने के बाद नगर विधायक रितेश गुप्ता भी थाने पहुँच गए और पूरे मामले को सुलझाने का प्रयास किया। मारपीट में घायल हुए दो पुलिस कर्मियों ने देर रात जिला अस्पताल पहुँच कर अपना उपचार कराया। इस मामले में जब भाजपा नेता अभिषेक चौबे से बात की गई तो उन्होंने दूसरे पक्ष पर दबंगई का आरोप लगाते हुए पुलिस पर भी मारपीट करने का आरोप लगाया है। मामला सत्तारूढ़ पार्टी से जुड़ा होने के कारण कोई भी पुलिस अधिकारी मीडिया से बात करने से बच रहा है।