रोहिंग्या मामले पर बीजेपी का AAP पर करारा हमला, मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- केजरीवाल जवाबदेही से बचना चाहते

रोहिंग्या मामलें में केन्द्र सरकार नें दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर करारा हमला बोला है. केन्द्र नें दिल्ली सरकार को रोहिंग्या मामलें में कठघरें में खड़ा कर दिया है.

डेस्क: रोहिंग्या मामलें में केन्द्र सरकार नें दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर करारा हमला बोला है. केन्द्र नें दिल्ली सरकार को रोहिंग्या मामलें में कठघरें में खड़ा कर दिया है. केजरीवाल सरकार पर आरोप जड़ते हुए केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर नें कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार रोहिंग्यों को मुफ्त में फ्लैट देना चाहती थी. उन्होंने कहा कि केजरीवाल जवाबदेही से बचना चाहते थे.

आगे केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर नें कहा कि गृह मंत्रालय ने स्थिति साफ कर दी है. उन्होनें बताया कि एक पत्र लिखकर दिल्ली सरकार ने ईडब्ल्यू फ्लैट मांग की थी. लेकिन हमारे लिए राष्ट्र की सुरक्षा सबसे पहले है. सख्ती दिखाते हुए उन्होनें कहा कि रोहिंग्या को वापस भेजा जाएगा.गौर हो कि रोहिंग्या घुसपैठियों का मामला शांत होते नजर नही आ रहा है. आज केन्द्र सरकार की ओर से दिल्ली सरकार पर हमला बोला गया.

Related Articles

Back to top button