
लखनऊ– 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी युद्धस्तर पर अपनी तैयारियों को अंजाम दे रही है. यूपी में मिशन 80 के तहत भाजपा ने महिलाओं को जोड़ेने के लिए बड़ी कवायद शुरू की है. महिला लाभार्थियों का वोट बैंक बढ़ाने के लिए BJP विभिन्न योजनाओं से लाभांवित महिलाओं को जोड़ेगी.
इसको लेकर पार्टी की तरफ से सेल्फी विद लाभार्थी अभियान चलाया जाएगा. जिसके तहत भाजपा हर बूथ पर कमल मित्र बहन की नियुक्ति करेगी. गौरतलब है कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का वोट शेयर 37 फीसदी था. इसमें से बीजेपी को मिले कुल वोट में महिलाओं का वोट प्रतिशत 36 फीसदी था.
इस अभियान की जिम्मेदारी महिला मोर्चा को दी गई है. ‘कमल मित्र बहन’ को बाकायदा प्रशिक्षण दिया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार, कमल मित्र कार्यक्रम को अप्रैल के महीने में व्यापक तौर पर बीजेपी शुरू करने जा रही है. महिला मोर्चा की योजना है कि केंद्र के किसी बड़े महिला मंत्री से इसकी शुरुआत करवाई जाए.









