BJP का विकास का मॉडल खोखला, इनकी नीतियां सिर्फ अमीरों के लिए- पूर्व CM हरीश रावत

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। हरीश रावत ने देश के आर्थिक हालातों पर केंद्र सरकार को घेरा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा केंद्र सरकार का विकास का मॉडल खोखला है, कांग्रेस सत्ता में आई तो आर्थिक न्याय पर कार्य करेंगे।

देहरादून. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। हरीश रावत ने देश के आर्थिक हालातों पर केंद्र सरकार को घेरा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा केंद्र सरकार का विकास का मॉडल खोखला है, कांग्रेस सत्ता में आई तो आर्थिक न्याय पर कार्य करेंगे। हरीश रावत ने केंद्र सरकार पर आरक्षण खत्म करने का आरोप लगाया। हरीश रावत ने कहा केंद्र सरकार अप्रत्यक्ष रूप से आरक्षण खत्म कर रही है, सरकारी पदों को ना भरना आरक्षण को खत्म करने जैसा है।

पूर्व CM हरीश रावत ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने देश के आर्थिक हालातो पर केंद्र को घेरते हुए कहा कि जो विकास का मॉडल केंद्र ने दिखाया है वो खोखला साबित हुआ है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आई तो वह आर्थिक न्याय पर कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जो आर्थिक नीतियां हैं वह केवल अमीरों के लिए ही हैं।

हरीश रावत ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार अप्रत्यक्ष रूप से आरक्षण को खत्म कर रही है। सरकारी पदों को ना भरना भी आरक्षण को खत्म करना है। हरीश रावत ने राज्य के मुद्दो को भी उठने की बात कही चाहे वो महिला सम्मान का मुद्दा हो, अंकिता भंडारी हत्या कांड में वीआईपी के नाम का खुलासा हो, युवा बेरोजगारी का मुद्दा,किसानों का मुद्दा और दलितों के सम्मान और सुरक्षा का मुद्दा ये सभी मुद्दे युवाओं और जनता के बीच उठाने का काम कांग्रेस द्वारा किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button