मिल्कीपुर और दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत, दिल्ली में कहां से किसने की जीत दर्ज जानिये

मिल्कीपुर और दिल्ली का चुनावी दंगल आज खत्म हो जाएगा। मिल्कीपुर में चुनावी ताना बाना सपा के खेमे से निकलकर बीजेपी के खेमे में जा चुका है।

मिल्कीपुर और दिल्ली का चुनावी दंगल आज खत्म हो जाएगा। मिल्कीपुर में चुनावी ताना बाना सपा के खेमे से निकलकर बीजेपी के खेमे में जा चुका है। बीजेपी के चंद्रभानु पासवान ने बीजेपी को मिल्कीपुर में प्रचंड जीत दिलाई और अजीत प्रसाद से अच्छे खासे अंतर से जीत दर्ज की।

दिल्ली में कौन कहां से जीता-

  • द्वारका से BJP के प्रद्युमन सिंह राजपूत चुनाव जीते
  • जनकपुरी से BJP के आशीष सूद ने जीत दर्ज की
  • त्रिलोकपुरी से बीजेपी के रविकांत ने जीत दर्ज की
  • बादली से BJP के आहिर दीपक चौधरी चुनाव जीते
  • रोहिणी से बीजेपी के विजेंद्र गुप्ता ने जीत दर्ज की
  • पालमपुर से बीजेपी के कुलदीप सोलंकी चुनाव जीते
  • शालीमार बाग से बीजेपी की रेखा गुप्ता जीतीं
  • त्रिनगर से बीजेपी के तिलक राम गुप्ता जीतें
  • मोती नगर से बीजेपी के हरीश खुराना चुनाव जीते
  • राजौरी गार्डन से BJP के मनजिंदर सिरसा की जीत
  • राजिंदर नगर से बीजेपी के उमंग बजाज की जीत
  • छतरपुर से बीजेपी के करतार सिंह तंवर की जीत
  • संगम विहार से बीजेपी के चंदन कुमार चौधरी जीते
  • ग्रेटर कैलाश से बीजेपी की शिखा रॉय चुनाव जीतीं
  • पटपड़गंज से बीजेपी के रवि नेगी की चुनाव में जीत
  • लक्ष्मी नगर से बीजेपी के अभय वर्मा चुनाव जीते
  • गांधी नगर सीट से BJP के अरविंदर सिंह लवली की जीत
  • रिठाला से बीजेपी के कुलवंत राणा ने जीत दर्ज की

Related Articles

Back to top button