ELECTION RESULT: यूपी में भाजपा प्रचंड जीत की ओर, कुंडा से राजा भैया की अपनी जीत दर्ज़

प्रतापगढ़ की कुंडा की विधानसभा की सीट से राजा भैया ने अपनी जीत दर्ज़ की है. राजा भैया के सामने समाजवादी पार्टी के गुलसन कुमार थे.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा 2022 के चुनाव परिणाम में भारतीय जनता पार्टी बड़ी जीत दर्ज़ कर रही है. इसी के साथ भाजपा ने प्रदेश में धमाकेदार वापसी की है. इससे साफ़ है कि प्रदेश की जनता को पीएम मोदी और सीएम योगी की जोड़ी खूब पसंद आयी है. आलम ये है कि भाजपा प्रदेश की 268 सीटों पर भारी जीत हासिल करने के लक्ष्य में आगे है. तमाम आए एग्जिट पोल बिलकुल सही साबित हुए हैं. वही समजवादी पार्टी ने 130 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है.


प्रतापगढ़ की कुंडा की विधानसभा की सीट से राजा भैया ने अपनी जीत दर्ज़ की है. राजा भैया के सामने समाजवादी पार्टी के गुलसन कुमार थे.

अगर बात करे भाजपा प्रत्यासियों की तो लोनी से BJP प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर जीते मुरादनगर से बीजेपी के अजीतपाल त्यागी जीते बदलापुर से बीजेपी के रमेश मिश्रा विजयी श्रावस्ती से भाजपा के रामफेरन पांडेय ने अपनी जीत दर्ज़ की है. अभी तक के जीते हुए प्रत्याशियों में आगरा दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी जीते बीजेपी प्रत्याशी योगेंद्र उपाध्याय जीते हैं पयागपुर से बीजेपी के सुभाष त्रिपाठी जीतें फतेहाबाद से BJP प्रत्याशी छोटे लाल जीते दर्ज़ की है.

वही मटेरा से सपा की मारिया शाह चुनाव जीतीं लहरपुर से सपा प्रत्याशी अनिल वर्मा जीते सपा प्रत्याशी अनिल वर्मा 10 हजार वोटों से जीते पट्टी से सपा प्रत्याशी रामसिंह पटेल जीते हैं. लखनऊ नॉर्थ से पूजा शुक्ला जीतीं बिधूना से सपा की रेखा वर्मा जीतीं हैं.

Related Articles

Back to top button