
लखनऊ- मिशन-24 की जंग में अपनी जीत को पक्का करने के लिए बीजेपी पार्टी हर एक वर्ग से जुड़ने के लिए काम कर रही है.इसी कड़ी में मातृ शक्ति को साधने के लिए BJP ने नया मास्टर स्ट्रोक प्लान तैयार किया है.
महिलाएं मंच संचालन से स्वागत,समापन तक की जिम्मेदारी संभालेंगी. पूर्वांचल की 13 लोकसभा सीटों पर 1.56 करोड़ महिला मतदाता है. इन्हीं महिलाओं से जुड़ने के लिए बीजेपी काम कर रही है.
लखनऊ – मातृ शक्ति को साधने के लिए BJP का नया मास्टर स्ट्रोक
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 21, 2024
➡मंच संचालन से स्वागत,समापन तक की जिम्मेदारी संभालेंगी महिलाएं
➡पूर्वांचल की 13 लोकसभा सीटों पर 1.56 करोड़ महिला मतदाता
➡13 लोकसभा सीटों की 1.56 करोड़ महिला मतदाताओं को पीएम साधेंगे
➡भाजपा का सबसे ज़्यादा फोकस आधी… pic.twitter.com/RXDuDL2g2j
13 लोकसभा सीटों की 1.56 करोड़ महिला मतदाताओं को पीएम साधेंगे. भाजपा का सबसे ज़्यादा फोकस आधी आबादी को साधने पर है. महिलाओं का सबसे ज़्यादा वोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिलता है.BJP मातृशक्ति सम्मेलन का बड़ा आयोजन करेगी.
पीएम मोदी 25,000 से ज़्यादा महिलाओं से संवाद करेंगे. 2019 में सबसे ज़्यादा महिलाओं का पीएम मोदी को वोट मिला था.मातृ शक्ति सम्मेलन में महिला डॉक्टर, शिक्षिका शामिल होंगी. गृहणी,अधिवक्ता,खिलाड़ी समेत सभी वर्ग की महिलाएं शामिल होंगी.कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के साथ सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे.









