
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जेएन मेडिकल कॉलेज के फोरेंसिक मेडिसिन डिपार्टमेंट में तैनात एसोसिएट प्रोफेसर डॉ जितेंद्र कुमार द्वारा देवी-देवताओं को लेकर की गई अपमानजनक व अभद्र टिप्पणी को लेकर अभी तक गिरफ़्तारी न होने के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। एएमयू के गद्दारों को,,,गोली मारो # को,,जैसे नारे लगाये। इस दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती सिविल लाइन थाने पर की गई।
गौरतलब है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जेएन मेडिकल कॉलेज के फोरेंसिक मेडिसिन डिपार्टमेंट में तैनात उक्त प्रोफेसर डॉ० जितेंद्र कुमार को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर तारिक़ मंसूर ने जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर तत्काल सस्पेंड कर दिया था। वहीं, प्रोफ़ेसर के विरुद्ध थाना सिविल लाइन में दर्ज मुकदमे की अग्रिम कार्रवाई में पुलिस द्वारा नोटिस शामिल करा दिया गया था। लेकिन इस कार्यवाही से असंतुष्ट व प्रोफेसर की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित होकर भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा द्वारा मंगलवार को थाना सिविल लाइन का घेराव करते हुए गिरफ्तारी की मांग उठाई है।
भाजयुमो के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का कहना है कि एएमयू में देश विरोधी गतिविधियां कई बार पाई गई हैं, और इसी प्रकार एक बार फिर से MBBS छात्रों को प्रॉजेक्टर के माघ्यम से रेप पर पढ़ाते वक्त हिंदू देवी-देवताओं पर अशोभनीय टिप्पणियां की गई। बावजूद उसके प्रोफ़ेसर को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। जिसके चलते यह प्रदर्शन किया गया है। वहीं, इस पूरे मामले पर क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन श्वेताभ पांडे ने बताया है कि मामले में पहले से ही कार्यवाही जारी है। आज हुए प्रदर्शन के दौरान मैंने ज्ञापन के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।









