Mau: यूपी के मऊ जिले के सपा नेता और जानमाने सीनियर वकील वीरेंद्र बहादुर पाल पर उन्हीं की सहयोगी ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही सपा नेता वीरेंद्र बहादुर पाल फरार है। यह पूरी घटना पूरे शहर में चर्चे का विषय बनी हुई है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह हैं कि वीरेंद्र बहादुर पाल जिले के चर्चित सपा नेता हैं और बीएसपी के दिग्गज नेता रहे व पूर्व विधायक दयाराम पाल के पुत्र भी हैं।
दरअसल आपको बता दें कि वीरेंद्र बहादुर पाल जिले के दीवानी न्यायालय में एक बड़े वकील हैं। उनके साथ काम करने वाली महिला वकील ने वीरेंद्र पाल पर यह सनसनीखेज आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला वकील के अनुसार वह वीरेंद्र के साथ ही काम करती थी। वीरेंद्र बहादुर पाल ने मौका पा कर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर उसे पिला दिया और उसके साथ दुष्कर्म करते हुए वीडियो बना लिया।
वही पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में पुलिस जुट गई हैं.. वीरेंद्र बहादुर पाल पर भारतीय न्याय संहिता बीएनएस की धारा 115(2), 351(2), 352,123 ,64(2)(m) के तहत केस दर्ज किया गया है।