घोसी; चुनाव प्रचार के दौरान BJP प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर फेंकी गई काली स्याही, प्रचार छोड़कर लौटे कार्यालय

सपा छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने वाले पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान पर चुनाव प्रचार के दौरान अज्ञात व्यक्ति ने स्याही फेंकी है. स्याही उनके आंखों में जाकर लगी. जिसकी वजह से वह प्रचार छोड़कर अपने कार्यलय वापस लौट गए.

मऊ; सपा छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने वाले पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान पर चुनाव प्रचार के दौरान अज्ञात व्यक्ति ने स्याही फेंकी है. स्याही उनके आंखों में जाकर लगी. जिसकी वजह से वह प्रचार छोड़कर अपने कार्यलय वापस लौट गए. यह घटना उस दौरान घटी जब दारा सिंह चुनाव प्रचार करने के लिए अदरी पहुंचे थे.

यहां अराजकत्तवों ने उनते ऊपर स्याही फेंकी. कहा जा रहा है कि समाजवादी पार्टी छोड़ भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने पर दारा सिंह चौहान से सपा समर्थकों में नाराजगी है. जिसका नजारा जगह-जगह देखने को मिल रहा है. जानकारी के मुताबिक स्याही फेंक आरोपी भाग गया है. जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है.

बता दें कि 2022 में सपा के टिकट पर दारा सिंह चौहान घोसी विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे. हालांकि, कुछ दिनों पूर्व उन्होंने सपा की विधायकी से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन की. जिसके बाद घोषित हुए चुनाव में वह बीजेपी के टिकट पर घोसी से ही चुनावी मैदान में हैं. इसी क्रम में वह चुनाव प्रचार करने के लिए घोसी पहुंचे थे. जहां उनके ऊपर स्याही फेंकी गई है. गौरतलब है कि इसी सीट से सपा ने सुधाकर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है.

Related Articles

Back to top button