Desk : बांदा में यमुना नदी में संतुलन बिगड़ने के बाद एक नाव डूब गई. नाव मे कुल 36 लोग सवार थे जिसमें से 20 लोगों के डूबने की खबर है. हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. पूरा मामला मरका घाट का बताया जा रहा है. दरअसल नाव बांदा के मरका घाट से फतेहपुर जा रही थी. गोताखारों ने लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी है और अबतक चार शव निकाल चुके हैं.
बांदा
— भारत समाचार (@bstvlive) August 11, 2022
➡बांदा में यमुना नदी में नाव पलटी
➡नाव में करीब 36 लोग सवार थे
➡नाव सवार 20 लोगों के डूबने की खबर
➡जिला प्रशासन की टीम मौके पर रवाना।#Banda pic.twitter.com/4b22QcTbQT
इस नाव मे 36 लोग सवार थे, जब नाव बीच नदी में पहुंची उसके बाद अयानक नाव अनियंत्रित होकर डूब गई. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार नान में अधिकतर महिलाएं सवार थी जो अपने मायके रक्षाबंधन पर राखी बांधनें जा रही थी. इस हादसे में नाविक किनारे आ गए हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार डूबे लोगो को गोताखोरों नें ढूंढना शुरु कर दिया. साथ ही घटनास्थल पर संबंधित अधिकारी भी पहुंच मामले की जांच में जुटे हुए हैं.
नाव पलटने के बाद तैरकर घाट पर पहुंचे समगरा गांव निवासी गयाप्रसाद निषाद ने बताया कि नाव में करीब 36 लोग सवार थे. इनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं. उनके अनुसार तेज हवा के चलते लहर उठी और नाविक संतुलन नहीं बना सका, जिससे नाव नदी में पलट गई.