मनोरंजन डेस्क- फिल्म एनिमल थिएटर्स में गदर काट रही है , रिलीज के एक हफ्ते से भी कम समय में एनिमल ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। फिल्म इतनी हिट जा रही है कि दर्शक अब इस फिल्म के सीक्वल का इंतजार कर रहे है । दरअसल ,फिल्म के अंत में इस फिल्म के सीक्वल की अपडेट दी गई है जिसका नाम एनिमल पार्क है। फिल्म एनिमल के सीक्वल को लेकर बॉबी देओल ने कुछ ऐसा कहा जिसके बारे में उन्हे भी नही पता था ।
संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल की कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है । इसके साथ ही स्टार्स की दमदार एक्टिंग भी सुर्खियां बटोर रही है । रणबीर कपूर और अनिल कपूर की परफॉर्मेंस काफी अच्छी रही , वहीं बॉबी देओल सब पर भारी पड़ रहे हैं। एनिमल में बॉबी देओल ने अबरार हक का किरदार निभाया है। विलेन के किरदार में एक्टर ने हीरो के भी पसीने छुड़ा दिए है। एनिमल में बॉबी देओल सिर्फ 10 मिनट के लिए नजर आते हैं, लेकिन फिल्म की सबसे बड़ी हाइलाइट बन जाते हैं।
फिल्म के अंत में इसके सीक्वेल की अपडेट दी गई है, जिसका नाम एनिमल पार्क है। इस पर अब बॉबी देओल ने रिएक्ट किया है। फिल्म एनिमल के अपडेट को लेकर उन्होनें कहा कि उन्हें इसकी भनक भी नहीं थी। यहां तक कि एनिमल पार्क के बारे में एक्टर को तब पता चला जब उन्होंने फिल्म देखी। बॉबी देओल ने कहा “मुझे कहानी नहीं मालूम थी, मुझे तो पता भी नहीं था कि एनिमल पार्क भी है, कुछ मालूम नहीं था मुझे”। एनिमल देखने के बाद इसके सीक्वेल का पता चलने के बारे में बात करते हुए बॉबी देओल ने आगे कहा, “बातें तो होती रहती थी कि फिल्म हिट होगी तो सीक्वल बनाएंगे पर मुझे क्या मालूम था कि उसने (संदीप रेड्डी वांगा) पहले ही शूट करके रखा हुआ है एनिमल पार्क।”