
जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकी हमले में कैप्टन दीपक सिंह शहीद हो गए थे। दरअसल, बुधवार को डोडा में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी हुई थी। इसी गोलीबारी में कैप्टन दीपक सिंह वीरगति को प्राप्त हो गए थे। वहीं इस मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की भी सूचना है।
कैप्टन का पार्थिव शरीर पहुंचा जौलीग्रांट एयरपोर्ट
25 साल के कैप्टन दीपक सिंह उत्तराखंड के देहरादून जिले के रहने वाले थे। वहीं कैप्टन दीपक का परिवार देहरादून के रेसकोर्स में रहता है। इसी बीच 15 अगस्त को कैप्टन दीपक सिंह का पार्थिव शरीर गुरुवार को 15 अगस्त को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा। इस दौरान राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उनका पार्थिव शरीर उनके घर ले जाया गया।
आतंकियों के बारे में मिली थी खूफिया इनपुट
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा बलों को आतंकियों के बारे में खुफिया इनपुट मिला था। इसके बाद सुरक्षा बलों की टीम अस्सर के शिवगढ़ धार इलाके में आतंकियों की तलाश में निकली हुई थी। इसी बीच सुरक्षा बलों पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षों बलों की तरफ से भी गोलीबारी की गई। मुठभेड़ में कैप्टन दीपक सिंह को भी एक गोली लगी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हालांकि इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आर्मी हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। आपको बता दें कैप्टन दीपक साल 2020 में ही सेना में कमीशन हुए थे।









