
कॉफी विद करण हमेशा से ही फैन्स का फेवरेट शो रहा है। अपने चहेते सितारों को देखने और उनकी जिंदगी से जुड़े दिलचस्प किस्से जानने के लिए दर्शक इस शो का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस बार शो में आमिर खान और करीना कपूर नजर आने वाले हैं. करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया पर शो का प्रोमो शेयर किया है. वीडियो में जब करण जौहर ने करीना से सेक्स को लेकर सवाल किया तो उनका सवाल उन पर भारी पड़ गया।
दरअसल, शो के सातवें सीजन के आने वाले 5वें एपिसोड के प्रोमो में करण करीना से पूछते हैं कि बच्चे पैदा करने के बाद सेक्स का मजा क्या है? इसमें करीना कहती हैं कि उन्हें पता है क्योंकि उनके भी दो जुड़वां बच्चे हैं।
ऐसे में करण जौहर का कहना है कि उनकी मां शो देख रही हैं इसलिए वह इस तरह बात नहीं कर सकते. ऐसे में आमिर ने करण से बेहद मजेदार सवाल पूछते हुए पूछा कि जब आप लोगों की सेक्स लाइफ की बात कर रही हो तो आपकी मां को कोई फर्क नहीं पड़ता.
करीना ने करण जौहर के शो में आमिर खान पर भी तंज कसा। करीना ने कहा कि आमिर की एक बात जो उन्हें बहुत परेशान करती है.. वह यह है कि आमिर अपनी एक फिल्म की शूटिंग के लिए 100-200 दिन लेते हैं, जबकि अक्षय कुमार 30 दिनों में शूटिंग खत्म करते हैं।
बता दें कि कॉफी विद करण का यह एपिसोड इस गुरुवार को हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा। इसके साथ ही करीना कपूर और आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।








