
बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने वीर पहाड़िया के साथ अपने रिश्तों को कुछ समय पहले ही ऑफिशियल कॉन्फर्म किया था.इसके बाद दोनों कपल कई बार साथ दिखाई दिया…हर जगह इवेंट्स में दोनों साथ-साथ नजर आए..फिर हाल ही में तारा के साथ में बड़ी कंट्रोवर्सी हो गई…और वो था एपी ढिल्लों का कॉन्सर्ट…अब तो आपको याद आ ही गया होगा…
अब दोनों को लेकर सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है…
अब खबरें ये आ रही हैं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। यह खबर एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट के कुछ दिनों बाद आई है, जहां तारा और वीर दोनों ही शामिल हुए थे। इस दौरान तारा और एपी ढिल्लों के बीच कुछ नजदीकी पल भी देखे गए थे, जिससे वीर को नाराजगी हुई थी। ऐसा उस वायरल वीडियो को देखकर लग रहा था… हालांकि, दोनों ने इस विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर सफाई दी थी, और कहा था कि इन वीडियोज को गलत तरीके से एडिट किया गया है। और इसे नेगेटिव पीआर बताया था…
वीर और तारा ने अपने रिलेशनशिप को पिछले साल पब्लिक किया था, जब तारा ने एक गाने की फोटो शेयर की थी, जिसमें एपी ढिल्लों भी उनके साथ थे। वीर ने उस पोस्ट पर कमेंट करते हुए दिल वाला इमोजी छोड़ा था। हालांकि, अब दोनों के ब्रेकअप की खबरें सामने आई हैं, लेकिन इसकी वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है।
फैंस इस खबर से काफी हैरान हैं और यह मामला अब सुर्खियों में है।









