
इन दिनों हर घर में गणपति बप्पा का पूजन कार्क्रम चल रहा हैं। भारतीय सेलिब्रिटी में भी इसका हर बार की तरह इस बार भी खूब रंग नजर आ रहा हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री तारा सुतरिया ने भी अपनी एक खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। जिसमें वह गणेश जी की पूजा करती नजर आ रही हैं।
तारा सुतरिया ने फोटो में व्हाइट एथनिक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अपने वालों को उन्होंने टाइट बन में रखा हुआ हैं। जिसके साथ अभिनेत्रीं ने मैचिंग एक्सेसराइज कैरी की हैं। उन्होंने पुंकेसर के झुमके पहने हुए हैं। उनके इस लुक की फैंस और फ्रेंड्स दोनों ही जमकर तारीफ कर रहे हैं।
तारा सुतारिया की ये खूबसूरत तस्वीर देख उनके बॉयफ्रेंड आदर जैन खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए। उन्होंने पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कमेंट सेक्शन में एक लाल दिल वाला इमोजी पोस्ट किया। इसके अलावा उनके करोड़ों फैंस ने कई तरह से अपनी प्रतिक्रिया दी। उनके फैंस को उनका ये एथनिक लुक बहुत ही पसंद आया हैं।
अगर उनके काम की बात करें तो हाल ही में तारा सुतारिया की फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। मोहित सूरी की निर्देशित इस फिल्म में अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम और दिशा पटानी ने भी मुख्य भूमिकाएँ निभाई हैं। इसके अलावा अब अभिनेत्री को रोमांच से भरी उनकी अगली फिल्म ‘अपूर्वा’ में देखा जायेगा। जिसे निखिल नागेश द्वारा निर्देशित व मुराद खेतान व विक्रम दुग्गल के द्वारा निर्मित किया जायेगा।