Border 2 Cast: बॉर्डर 2 की पहली फोटो सामने आई, कइयों की नजरों में खटक रहे वरुण धवन

इस नए शेड्यूल में अभिनेता दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी टीम का हिस्सा बन गए हैं। ये दोनों कलाकार अब तक घोषित कास्ट सनी देओल और वरुण धवन के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।

सनी देओल, वरुण धवन के साथ अब दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी शामिल, फिल्म 23 जनवरी 2026 को होगी रिलीज

बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ तेजी से अपने निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रही है। मंगलवार को फिल्म के मेकर्स ने एक ग्रुप फोटो जारी की, जिसमें स्टार कास्ट और टीम एक साथ नजर आई। इसी के साथ यह जानकारी सामने आई कि फिल्म के तीसरे शेड्यूल की शूटिंग पुणे स्थित नैशनल डिफेंस अकैडमी (NDA) में शुरू हो चुकी है।

दिलजीत और अहान की एंट्री से बढ़ी स्टार कास्ट की ताकत

इस नए शेड्यूल में अभिनेता दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी टीम का हिस्सा बन गए हैं। ये दोनों कलाकार अब तक घोषित कास्ट सनी देओल और वरुण धवन के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।

ऑन-ग्राउंड मौजूद रही पूरी टीम

शूटिंग की शुरुआत के समय निर्माता भूषण कुमार, निर्देशक अनुराग सिंह, सह-निर्माता शिव चानना, निधि दत्ता और बिनॉय गांधी भी ऑन-ग्राउंड मौजूद रहे। पूरी टीम के साथ फोटो शेयर करते हुए फिल्म की प्रगति की जानकारी दी गई।

23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी फिल्म

फिल्म को लेकर दर्शकों में पहले से ही जबरदस्त उत्साह है और अब मेकर्स ने रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी है। ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button