कोरोना काल के बाद सिनेमाघरों में एक बार फिर रौनक लौटती दिख रही है। बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक फिल्मों ने रौनक बना रखी है। ब्रह्मास्त्र के बाद शुक्रवार को रिलीज हुई साउथ और बॉलीवुड की फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर जोरदार टक्कर देखने की उम्मीद दिख रही थी। साउथ की फिल्म पीएस-1 कि तुलना में विक्रम वेधा कुछ पिछड़ती हुई दिख रही है।
मंगलवार को सिनेमाघरों में पीएस-1 ने विक्रम वेधा की अपेक्षा काफी अच्छा प्रदर्शन किया। लम्बे इंतजार के बाद शुक्रवार को रिलीज हुई मशहूर निर्देशक मणिरत्नम की मेगा बजट फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 1 ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को करीब 23.50 करोड़ का कारोबार किया। मंगलवार को हुए 23.50 करोड़ के कलेक्शन से इस फिल्म का कुल कलेक्शन 153.05 करोड़ रुपये पहुंच गया है। फिल्म अभी भी दर्शकों की पहली पसन्द बनी हुई है।
पीएस-1 के साथ बीते शुक्रवार को विक्रम वेधा भी सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए रिलीज हुई। फिल्म की कमाई को लेकर जैसी उम्मीद की जा रही थी वैसा अभी तक ये फिल्म करने में कामयाब नहीं हुई है। फिल्म की दूसरे और तीसरे दिन कि कमाई देखकर ऐसा लग रहा था कि यह फिल्म पीएस-1 को टक्कर देगी पर दो दिन दमदार ओपनिंग के बाद विक्रम वेधा अब काफी पीछड़ती हुई दिख रही है। फिल्म ने मंगलवार को करीब 6 करोड़ के आसपास कारोबार किया जिससे फिल्म की कुल कमाई 48.33 करोड़ रुपये पहुंच गई।