बिहार के पटना में BPSC शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बाद जमकर बवाल मचा हुआ है. BPSC शिक्षक अभ्यर्थी आज (सोमवार) को BPSC ऑफिस के बाहर वन कैंडिडेट वन रिजल्ट की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने शिक्षक अभ्यर्थियों को रोका, जिसके बाद सड़क पर बवाल बढ़ गया. वही BPSC कार्यालय के बाहर शिक्षक अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच जमकर नोक-झोंक हुई. पुलिस ने अभ्यर्थियों को रोकने के लिए लाठीचार्ज किया। जिसके बाद अभ्यर्थी और उग्र हो गए. इस दौरान कई शिक्षक अभ्यर्थियों को चोट लगी है.
वहीं पुलिस ने छात्र नेता दिलीप को गिरफ्तार कर लिया है। कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। बताया जा रहा है कि कुछ अभ्यर्थी BPSC कार्यालय के बाहर एकठ्ठा होने लगे थे जिससे पुलिस ने भगाया है। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।